Tuesday, 22 January 2013


 दिनांक 20 जनवरी 2013

प्रेस विज्ञपित
युवा स्वामी विवेकानन्द जी को अपना प्रेरणा स्त्रोत माने - महापौर
(युवाओं को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरुक करने के लिए रक्तदान शिविर) 
स्वामी विवेकानन्द जयंती समारोह की श्रृंखला मे प्रगति पथिक सोसार्इटी एवं हिन्दू हेल्प लार्इन द्वारा पूर्व सांस्कृतिक केन्द्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पूर्वी दिल्ली महापौर डा.अन्नपूर्णा मिश्रा द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह मे प्रमुख रुप से प्रख्यात केंसर सर्जन एवं विधायक डा.एस.सी.एल.गुप्ता, पूर्व दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डा.रवि मलिक, इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेशपाल, हिन्दू हेल्प लार्इन दिल्ली के संयोजक श्री दीपक कुमार, धर्म जागरण से श्री अनिल कुमार, भा.ज.पा दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, अखण्ड हिन्दुस्थान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा, निगम पार्षद श्री महेन्द्र आहूजा, पूर्व पार्षद श्री रवि शर्मा आदि गणमान्य अतिथि उपसिथत थे। डा.अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि आज की युवा शकित को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ओर समाजसेवा का प्रण करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रवीण नारंग ने बताया कि युवाओं को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरुक करने के लिए ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अखण्ड हिन्दुस्थान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने अधिकांश युवतीओं को डाक्टरों द्वारा रक्तदान मे अयोग्य घोषित करने पर चिंता जताते हूऐ कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति परिवारों को ओर अधिक जागरुक होना होगा। जबकि रक्तदान के लिऐ लड़कियों है सर्वाधिक रजिस्ट्रडेशन करवाया था। शिविर मे लार्इट म्युजिक एवं देशभकित के गीतों का भी कार्यक्रम मे रखा गया। 186 लोगों ने इस शिविर रक्तदान किया जबकि सैकड़ो लोग समय अभाव मे रक्तदान करने से वंछित रह गये। युवाओं का उत्साह देखते बनता था।
     शिविर को सफल बनाने मे श्री वीरेन्द्र जरयाल, श्री भुषण ठक्कर, श्री विशाल अरोड़ा, श्री चन्द्रकांत अरोड़ा, श्रीमती शशि शर्मा, श्री राजीव गुप्ता, श्री विजय वत्स, श्री मुकेश सिंह, श्री मंकुश सोनी, श्री रमन खान, श्री गौरव तिवारी, श्री योगेश गोडिया, श्री विनोद शर्मा, सुश्री आकांशा गुप्ता, सुश्री पुनम जिंदल आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

भावादिये 
राकेश कुमार पाण्डेय 
हिन्दू हेल्पलाइन प्रान्त कार्यकारणी सदस्य 
व 
विहिप मिडिया सदस्य 
9717311794
email: youthivhp@gmail.com









Sunday, 30 October 2011


SUNDAY, 30 OCTOBER 2011

प्रेस विज्ञप्ति 
हिन्दू हेल्प लाइन के रक्तदान शिविर में जुटी भारी भीड़
सैंकडों लोगों किया दिल्ली के पहाड गंज में रक्तदान
नई दिल्ली अक्टूबर 30, 2011। दधीचि रक्त दान योजना के अन्तर्गत हिन्दू हेल्प लाईन द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में आज दिल्ली के सैंकडों लोगों ने रक्त दान किया। इस रक्त दान शिविर का उदघाटन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री डा प्रवीण भाई तोगडिया ने प्रात: 11 बजे किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रक्त दान जीवन दान के बराबर है। देश भर में हिन्दुओं को रक्त की कमी न रहे इस हेतु आज देश के लगभग एक हजार स्थानों पर एक साथ एक लाख लोगों द्वारा रक्त दान कराए जाने की योजना हिन्दू हेल्पलाइन ने बनाई है। रक्त दाताओं की लम्बी कतार को देख कर उन्होंने कहा कि दिल्ली के हिन्दुओं की रक्तदान के प्रति रुचि सराहनीय है।
हेल्प लाइन के दिल्ली प्रांत संयोजक श्री दीपक कुमार ने बताया कि आज दिल्ली के पहाडगंज स्थित उदासीन आश्रम में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। बडी संख्या में महिलाओं व संतों ने भी शिविर में भागी दारी की। दिल्ली के हर कोने में रक्त उपलब्ध रहे इस हेतु हमने आज एकत्र रक्त को दिल्ली के विविध अस्पतालों में रखवाया है। इसके साथ ही दान दाताओं की एक ब्रह्द सूची भी तैयार की है जो आवश्यकता पडने रक्त दान के लिए तत्पर रहेंगे।
शिविर के संयोजक श्री ब्रजमोहन सेठी ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मैंने रक्तदान किया। तदुपरांत विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे, प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, प्रान्त बजरंग दल संयोजक एडवोकेट शैलेन्द्र जायसवाल, प्रान्त दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुश्री अंजली, सह संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी, प्रान्त मातृ शक्ति सह संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा सहित अनेक संतो, वुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने न सिर्फ़ रक्तदान किया बल्कि अपने अपने माध्यम से बडी संख्या में लोगों को इस हेतु प्रेरित किया। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द, दिल्ली सन्त महा मण्डल के महामंत्री महन्त नवल किशोर दास, विहिप के केन्द्रीय संगठन महा मंत्री श्री दिनेश चन्द्र, संयुक्त महामंत्री श्री बाल क्रष्ण नाइक, प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुभाष चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बाडा हिन्दू राव हस्पताल, लाइंस क्लब व इण्डियन रेड क्रोस सोसाइटी के डाक्टरों व पैरा मैडीकल टीम ने इस योजना में विशेष सहयोगी की भूमिका अदा की। इस अवसर पर देखो-रे चैरिटेबल ट्रष्ट के सहयोग से एक नेत्र दान स्टाल भी लगाई गई जिसमें सौ से अधिक लोगों ने नेत्र दान भी किया।

भवदीय
विनोद बंसल
मीडिया प्रमुख,
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद-दिल्ली संपर्क : 9810949109